Video: मास्क न पहनने वालों को ऐसे कौन पीटता है भाई!
Jan 04, 2021, 16:00 PM IST
मास्क न पहनने वालों के लिए ये 'पुलिसवाला' बहुत खतरनाक है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वह मास्क न पहनने वालों को कैसे डराता है, एक युवक को तो जमकर पीटता है. कभी लात मारता है तो कभी तमाचा. इस डरकर आसपास के लोग भी मास्क पहन लेते हैं. यह वीडियो एक पार्क में बनाया गया है, दरअसल, वीडियो नहीं बल्कि प्रैंक है, जिसमें एक लड़का वर्दी में ऐसा बर्ताव कर रहा है जैसे वह असली पुलिसवाला हो.