Udham Singh Nagar: मदरसा में मौत को मात देकर आजाद हुए 24 बच्चे, देखें वीडियो
Udham Singh Nagar Illigal Madrasa: उधम सिंह नगर में पुलभट्टा पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे मदरसा से 24 बच्चों को आजाद कराया है. ये सभी बच्चे मदरसा के अंधेरे कमरे में पाए गए. सिरौली कला में चल रहे इस मदरसा को पुलिस ने सील कर दिया है और मदरसा के संचालक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.