Video: बरसाना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में दबी 3 महिलाएं, पुलिस ने देवदूत बनकर बचाई जान
Mathura News: मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ पहुंची की इस भीड़ में फंसकर दो महिलाओं और एक युवती की जान जाते-जाते बची. हालांकि भीड़ को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद थे लेकिन पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई. इस भीड़ में तीन महिलाएं गिर गई. इससे पहले भीड़ उन्हें कुचल डालती पुलिसकर्मी भीड़ में घुस गए और घेरा बनाकर महिलाओं को भीड़ से सुरक्षित बाहर लेकर आ गए. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.