Video: दबंगों ने पुलिसवाले को ही बजा दिया, रोडरेज के मामले में कर रहा था बीच-बचाव
Shravasti Viral Video: उत्तर प्रदश के श्रावस्ती जिले में एक सिपाही से मारपीट और गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स सिपाही को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है, वहीं हमला करने वाले शख्स के साथ मौजूद एक युवक सिपाही से गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक भिनगा के ईदगाह तिराहे पर दो लोगों के बीच आपस मे गाड़ी टकराने को लेकर कुछ कहासुनी और गाली-गलौज हो रहा था. ड्यूटी पर तैनात सिपाही जब वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा, तभी एक पक्ष पुलिस से ही भिड़ गया और उससे मारपीट और गाली गलौज करने लगा. फिलहाल पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर एक नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.