Greater Noida News: अजगर ने पुलिसवालों संग खेली लुका-छिपी, मुश्किल से पकड़ में आया
Python Rescue Viral Video: ग्रेटर नोएडा की परी चौक पुलिस चौकी के पास अजगर रोड पर हड़कंप मचा दिया. यहां एक ट्रक में अजगर मिला जो ट्रक से निकलकर बाइक में घुस गया. पुलिसवालों ने खुद बड़ी मुश्किल से अजगर को बाइक से रेस्क्यू किया. अजगर और पुलिसवालों की लुकाछिपी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.