Watch Video: पुलिसकर्मी का वर्दी में डांस करने का वीडियो वायरल
Jun 18, 2022, 01:54 AM IST
क्या हो जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी डांसर बन जाए. गाना भी कोई ऐसा-वैसे नहीं डॉन फिल्म का. डॉन के गाने की बीट पर खाकी थिरकती नजर आ रही है. छोटा डॉन बताकर पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो ऋषिकेश एम्स स्थित पुलिस चौकी का है. आपको बतादें कि ऋषिकेश की एम्स पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मी वर्दी में डॉन फिल्म के गाने पर थिरकता नजर आ रहा है. जिससे पुलिस की मर्यादा पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. हालांकि, कई बार पुलिसकर्मी शिष्टाचार में या किसी विशेष विभागीय कार्यक्रम में गाना-गाते या नाचते हैं, लेकिन यहां तो नजारा ही कुछ और दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स स्थित पुलिस का सिपाही चौकी इंचार्ज की अनुपस्थिति में चौकी के अंदर अमिताभ बच्चन के डॉन फिल्म के गाने पर नाचने लगा. जिसका साथी पुलिस कर्मी द्वारा बाकयदा न सिर्फ वीडियो बनाया गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी डाला गया. इन सबके बीच वर्दी की गरिमा को भी नजरअंदाज किया गया. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. देखें वीडियो...