बारिश में पूनम पांडेय ने ढाया कहर, कातिल अदाओं से जीता लाखों का दिल
Poonam Pandey: अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर पूनम पांडेय बारिश में स्पॉट हुई. उन्होंने व्हाइट टॉप-बूट्स और ब्राउन पैंट पहना हुआ था. बारिश में इस लुक से पूनम ने पारा और भी बढ़ा दिया. पांडेय की कातिल स्माइल ने लाखों का दिल जीत लिया. फिलहाल हॉट पूनम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.