पॉप सिंगर हनी सिंह ने खोले जिंदगी के सनसनीखेज राज, बताया कैसे करते हैं लोगों से कनेक्ट
Mar 02, 2023, 22:18 PM IST
पॉप सिंगर हनी सिंह कैसे फट से गाना तैयार कर लेते हैं. कैसे वो लोगों से कनेक्ट करते हैं. कैसे अपनी जिंदगी को एंज्वॉय करते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के सनसनीखेज राज खोले और बताया कैसे करते हैं लोगों से कनेक्ट. उनका नया गाना कन्ना विच वालिया भी धूम मचाने वाला है.