Watch Video: शिक्षिका ने जमीन पर फेंका मिड डे मील का खाना, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Dec 14, 2022, 03:36 AM IST
एक शिक्षिका ने फेंका मिड डे मील का सारा खाना जमीन पर फेंक दिसा. इसकी वजह जान आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, जौनपुर के रामनगर ब्लाक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम में बच्चों के लिए बनाए गए भोजन को स्कूल की एक शिक्षिका ने जमीन पर फेंक दिया. टीचर का यह रूप देखकर शिक्षक और बच्चों में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और एबीएसए स्कूल में पहुंच गए. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं, आरोपी शिक्षिका ने खाना खराब होने के नाते भोजन को नष्ट करना की बात बता रही हैं. इस मामले में आरोपी सहायक अध्यापिका सपना सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कई दिनों से बच्चों को खराब खाना परोसा जा रहा था. मासूम बच्चे लगातार उनसे खाने को लेकर शिकायत कर रहे थे. जिसको लेकर उन्होंने अपनी तरफ से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फिर भी बच्चों ने उनसे खराब खाने की शिकायत करना बंद नहीं किया. परेशान होकर उन्होंने मीडिया और शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए खाने को खराब किया है. अगर वाकई ये बातें सही है, तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल, इस मामले में जांच की जा रही हैं. देखना ये है कि आगे क्या होता है. देखें वीडियो...