Good News: रिटायर्ड जवान सेना में जाने के लिए युवाओं को दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण, देखें वीडियो
Nov 21, 2022, 04:36 AM IST
उत्तरकाशी में सेना में जाने के लिए जवानों की नई पौध तैयार की जा रही है. जहां युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर मां भारती की सेवा के लिए हर तरह से सक्षम बनाया जा रहा है. दरअसल, उत्तरकाशी में 'गंगोत्री फिजिकल निशुल्क प्रशिक्षण सेंटर' युवाओं को निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण देकर देश सेवा के लिए तैयार कर रहा है. वहीं, युवा भी पूरी लगन और मेहनत से प्रशिक्षण ले रहे हैं. आपको बता दें कि गंगोत्री फिजिकल निशुल्क प्रशिक्षण सेंटर के संचालक आर्मी के रिटायर्ड लांस नायक चंद्रमोहन सिंह नेगी हैं. चंद्रमोहन पिछले दो साल से युवाओं को सेना भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. वहीं, ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण लेकर युवा देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हो रहे हैं. इसके अलावा वह उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी कैंप लगाकर शारीरिक प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन कर रहे हैं. देखें वीडियो...