Watch Video: एक पंडाल में हुई हिंदू मुस्लिम सिख और बौद्ध जोड़े की शादी
Fri, 25 Nov 2022-2:09 am,
उत्तर प्रदेश में एक ही पंडाल में नीचे हिंदू, मुस्लिम, सिख और बौद्ध जोड़ों की शादी संपन्न हुई. कमला नेहरू नगर ग्राउंड में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत ये विवाह हुए. इस योजना के अंतर्गत पहले से पंजीकृत श्रमिकों की 3003 बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू धर्म के 1850, 1147 मुस्लिम, 3-3 सिख और बौद्ध धर्म के जोड़े शामिल थे. दरअसल, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए 80 पंडितों, 50 से अधिक मौलवियों को बुलाया गया था. इस आयोजन में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. सरकार की तरफ से दी गई सुविधाओं का लाभ लेने के लिए हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद के लाभार्थी मौजूद रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए मथुरा से कलाकारों को बुलाया गया था. बैंड बाजे के साथ धूम-धाम से विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. देखें वीडियो...