Watch Video:महाकुंभ में अतीक के हत्यारों को बताया गया देवदूत, राष्ट्रीय हिंदू दल ने लगाए पोस्टर
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में माफिया अतीक की हत्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश, सनी और अरुण को देवदूत बताया गया है. माफिया अतीक के फ़ोटो पर क्रॉस यानी खात्मे का निशान लगाया गया है. पोस्टर लगाने वाले राष्ट्रीय हिंदू दल ने दावा किया है कि तीनों ने अतीक की हत्या कर प्रयागराज को पवित्र किया है वो देवदूत हैं.