Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में गहरा सकता है बिजली संकट, एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादन अचानक हुआ ठप
Sonbhadra Thermal Power Station: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित ओबरा तापीय परियोजना में तकनीकी खराबी आ गई है. यहां अचानक एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है. इसकी वजह से प्रदेश में बिजली का संकट हो सकता है. प्रदेश में देर शाम तक बिजली की मांग 18227 मेगावाट और न्यूनतम मांग 10546 मेगावाट बताई जा रही है फिर हाल परियोजना की दोनों इकाइयों का उत्पादन जल्द से जल्द शुरू करने के लिए इंजीनियर एवं टेक्निकल स्टाफ लगे हुए हैं और उनका दावा है कि जल्द से जल्द इस टेक्निकल फाल्ट को सुधार कर दोनों इकाइयों से प्रोडक्शन शुरू कर निर्वाध रूप से बिजली प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.