UP Loksabha Election 2024: मंत्री बनते ही बदले ओपी राजभर के तेवर, देखिए मंच से क्या बोले सुभासपा प्रमुख?
UP Loksabha Election 2024: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के तेवर बदले-बदले से हैं. मंत्री बनते ही उन्होंने मंच से बड़ा बयान दे दिया है. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि मेरी पावर दिल्ली तक है. मुख्यमंत्री से कम पावर नहीं है. देखिए उन्होंने क्या कहा?