Ration Card Holder: गरीब राशन कार्ड धारकों को सरकार ने दिवाली पर दिया बड़ा तोहफा
Oct 19, 2022, 07:09 AM IST
5 kg Gas Cylinder Now on Ration Shop: त्योहारी सीजन यानी खुशियों का मौका. और अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो इस दिवाली पर सरकार ने आपको तोहफा देकर इस खुशी को और बढ़ा दिया है. गरीब राशन कार्ड धारकों को इस दिवाली राशन वितरण की दुकानों से 5 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर रियायती दरों पर मिलेगा. उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को 5 किलों वाला एलपीजी सिलेंडर 339 रुपये की रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा.l, जिसकी कीमत बाद में घटाई या बढ़ाई भी सकती है, वहीं दूसरे लोगों को इस सिलेंडर के लिए 526 रुपये का भुगतान करना होगा.