VIDEO: मासूम की गर्दन पर चढ़ा 2500 किलो का ट्रैक्टर, देखें फिर क्या हुआ!
Oct 30, 2020, 16:46 PM IST
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. कंधई कोतवाली के गोपालपुर के पास एक छोटे से बच्चे को भारी-भरकम ट्रैक्टर ने दबा दिया. मासूम ऐसे दबा कि उसकी गरदन ठीक भारी पहिये के नीचे आ गई. ट्रैक्टर का वह पहिया बच्चे के शरीर से भी ज्यादा बड़ा था. कई घंटों तक बच्चा उसी हालत में जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा. मगर इसे ऊपर वाले की कृपा कहें या कोई चमत्कार, उसे जिंदा बाहर निकाल लिया गया. जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से मासूम सैफ उसके नीचे आ गया. राहगीरों में हल्ला मच गया और सब उसे बचाने दौड़े. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे बचा लिया गया और जिंदगी की जीत हुई. ग्रामीणों ने बच्चे को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है.