Sangam Lal Gupta Video: चुनावी मंच पर ही क्यों फफक पड़े BJP प्रत्याशी? दहाड़े मार मार कर रोने का वीडियो वायरल
Sangam Lal Gupta Video: अनुप्रिया पटेल ने राजाओं पर जोरदार हमला बोला था. अब प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने रो रोकर अपना दर्द बयां किया है. इस दौरान संगम लाल ने राजाओं पर अजीब बयान दिया है. जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, एक जनसभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मैं तेली समाज से हूं, इसलिए मेरा विरोध हो रहा है. क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है? राजाओं के गढ़ में सिर्फ क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है? आप भी ये वीडियो देखें