Viral Video : `सुंदरकांड` के दौरान हनुमान मंदिर पहुंचा बंदर, 20 मिनट तक पढ़ी `रामायण`!
Feb 19, 2021, 22:27 PM IST
प्रतापगढ़ के सुभानगर स्थित हनुमान मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बंदर हनुमान प्रतिमा के पास रखी रामायण पढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की शाम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था. उसी दौरान वहां एक बंदर आ गया. करीब 20 मिनट तक बंदर रामायण के पन्ने पलटता रहा. फिर उठकर वहां से चला गया. यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे आस्था और चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो