प्रेमी संग पकड़ी गई 3 बच्चों की मां को तालिबानी सजा, महिला के बाल काटकर कालिख पोती
Pratapgarh viral video : प्रतापगढ़ में एक बार फिर पंचायत ने तालिबानी सजा सुनाई है. दरअसल, तीन बच्चों की मां को गांव वालों ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी और महिला और प्रेमी को पेड़ से बांधकर महिला के बाल काटकर कालिख पोत दी. इस घटना की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ सीओ समेत बड़े अफसर पहुंचे और करीब 15 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सभी के घरों में ताला बंद कर फरार हो गए. ये मामला हथिगवा थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर कुढा का बताया जा रहा है.