Pratapgarh: महिला को लगी लूडो की ऐसी लत, खुद को दांव पर लगाकर मकान मालिक से हारी
Dec 05, 2022, 14:31 PM IST
Pratapgarh Ludo Addict woman: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महाभारत की तरह पत्नी ने खुद को ही दांव पर लगा दिया और लूडो में हार गई. इस घटना को लेकर पति की दास्तां का वीडियो सामने आया है. पति ने बताया कि वह भट्टे पर नौकरी करने राजस्थान गया था और उसकी पत्नी उसके मकान मालिक के साथ लूडो खेलती थी. उसे लूडो की ऐसी लत लगी कि एक दिन वह लूडो में खुद को ही हार गई और अब उसके साथ नहीं रहना चाहती.