Prayagraj Air Show: वायुसेना के जांबाजों ने हवा में दिखाए जौहर, वीडियो देख दांतों तले दबा लोगे अंगुली
Prayagraj Air Show 2023: वायुसेना दिवस के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में वायुसेना के जांबाजों ने धरती पर परेड और आसमान में फाइटर जेट की कलाबाजियां दिखाईं. पैरा हैंड ग्लाइडर विंग कमांडर अशोक ने 360 डिग्री पर हवा में अपना कौशल दिखाते हुए परेड में इंट्री की. उन्हें बादलों के बीच से नीचे आता देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.