प्रयागराज हत्याकांड में 7 और शूटर कर रहे थे इंतजार, प्लान फेल होता तो...
Feb 28, 2023, 22:09 PM IST
प्रयागराज हत्याकांड में पुलिस के 3 बड़े खुलासे किए हैं. सबसे बड़ा खुलासा है कि उमेश की हत्या के लिए 6 नहीं 13 शूटर पहुंचे थे. इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे.हत्या की सााजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी.