Prayagraj Video: गंदे कमेंट पर छात्रा ने सिखाया मनचले को सबक, शोहदे को जूता लेकर दौड़ाया
Sep 11, 2024, 19:49 PM IST
Prayagraj Video/मो. गुफरान: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक छात्रा द्वारा शोहदे को जूते उतारकर दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना 10 सितंबर की दोपहर की है. जब छात्रा स्थानीय जीआईसी कॉलेज से पढ़कर अपना घर की तरफ लौट रही थी. तभी एक लड़के ने उसपर अभद्र कमेंट कर दिया. लड़की ने जवाब देते हुए शोहदो को जूते उतारकर दौड़ाया. वहां मौजूद भीड़ बस एक तमाशबीन की तरह यह सब कुछ देखती रही. छात्रा का रोद्र रूप देखकर शोहदे वहां से भाग निकले. वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है. पूरा मामला करछना थाना क्षेत्र के मुंगारी इलाके का है. देखें वीडियो.