Prayagraj Couple Viral Video: दबंगों ने किया प्रेमी जोड़े पर हमला, मंगेतर के लाख मिन्नतों के बाद भी नहीं रुका दबंगों का टॉर्चर
Sep 23, 2022, 11:56 AM IST
Prayagraj Couple Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दबंगों की दबंगई का ऐसा वीडियो आया जिसे देख हर किसी का खून खौल उठे. बताया जा रहा है कि गंगापार के मऊआइमा इलाके में कुछ दबंगों ने एक प्रेमी युगल को अपनी दबंगई का शिकार बनाया. जोड़े को किसी बात के लिए टॉर्चर दिया जा रहै है. इतना ही नहीं बल्कि दबंगों से मंगेतर ने ढेरों मिन्नतें भी की लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने अपना टॉर्चर जारी देखा. दबंगई की पूरी घटना कैमरे में कैद हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो को वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में जुट गई.