Prayagraj Case : प्रयागराज की वो खूनी गली, जहां हमलावरों ने उमेश पाल पर बरसाईं गोलियां बम
Feb 28, 2023, 13:09 PM IST
प्रयागराज में 24 फरवरी को जिस जगह पर उमेश पाल के हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, वहां आज भी मौत का सन्नाटा पसरा है. दीवारों पर गोलियों औऱ बमों की ताबड़तोड़ बारिश के निशान साफ देखे जा सकता है. यूपी एसटीएफ औऱ यूपी पुलिस के आला अधिकारी यहां मुआयना कर चुके हैं.