Prayagraj Video: प्रयागराज में बंदूक की नोक पर महिला को उठा ले गए, रोती-चिल्लाती रही किसी ने मदद नहीं की
प्रयागराज में बड़ा वीभत्स वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला रोती-चिल्लाती रही पर दबंग उसे ले गए. बंदूक की नोक पर बाल पकड़कर उसे घसीटा और महिला को उठा ले गए. परिवार वाले देखते रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो. दबंगों की तलाश अब पुलिस कर रही है.