प्रयागराज में फिर बम हमला, BJP नेता के बेटे पर जानलेवा हमले का CCTV फुटेज सामने आया
Apr 07, 2023, 12:00 PM IST
प्रयागराज में फिर एक बार बम हमले से दहल गया. इस बार महिला बीजेपी नेता विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर बम से जानलेवा हमला किया गया. महिला नेता के बेटे की कार पर दो बम फेंके गए. बमबाजी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया.झूसी के आवास विकास कॉलोनी की है घटना.