Bajrang Bali: 15 दिनों से जलमग्न बजरंगबली के धाम में लौटी रौनक, भक्तों के दर्शन के लिए खुल गए कपाट
Sep 03, 2022, 21:47 PM IST
Bajrang Bali:प्रयागराज में मां गंगा संगम स्थित लेटे हनुमान जी को महास्नान कराने के बाद लौट चुकीं हैं. मंदिर परिसर से गंगा नदी के पानी के वापस जाने के बाद शनिवार को हनुमान मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की भव्य आरती की गई. हनुमान जी का दुग्धाभिषेक किया गया, मंदिर और हनुमान जी का भव्य श्रृंगार भी किया गया है. मंदिर के महंत बलबीर गिरी की अगुवाई में हनुमान जी की आरती के बाद मंदिर के कपाट को आम श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए आज दो सप्ताह बाद खोल दिया गया है. इस दौरान लेटे हनुमान जी के दर्शन पूजन के लिए मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तो का हुजूम भी देखने को मिला. मंदिर परिसर से गंगा जी का पानी निकलने के बाद मंदिर का कपाट खोल दिया गया है, लेटे हनुमान मंदिर का कपाट खुलने के बाद आज भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था. कतारबद्ध होकर भक्तों ने लेटे हनुमान जी का दर्शन पूजन किया.