Prayagraj Breaking News: प्रशासन की एहतियात के बाद भी प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद कई इलाकों में पथराव
Jun 10, 2022, 15:16 PM IST
जैसा कि पहले ही आशंका जताई जा रही थी जुमे की नमाज पर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हालात बिगड़ सकते हैं और इसके लिए पहले ही प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही थी. लेकिन प्रयागराज में वही हुआ जिसकी आशंका थी. यहां खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद पथराव कर दिया. खबर है कि पुलिस से भी टकराव हुआ और पुलिस वालों पर पत्थर फेंके गए. जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए पत्थर फेंक रहे लोगों को खदेड़ दिया और वो गलियों में भाग गए. हालांकि अब हालात काबू में हैं लेकिन स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के मद्देनजर प्रयागराज पुलिस और प्रशासन सतर्क था. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से ही गश्त पर थे, लेकिन फिर दंगाई अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.