Mahakumbh 2025: बुलेट पर आते हैं मठ-अखाड़ा, यहां देखें महाकुंभ में बाबाओं के रंग अनेक
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए साधु-संतों के जत्थे पहुंच रहे हैं. संगम की रेती पर तरह-तरह के बाबाओं का आवागमन जारी है. हर साधु-संत की अपनी एक अलग और दिलचस्प कहानी है. ऐसे में एक बाबा हैं, जो बुलेट पर अपने मठ-अखाड़ा में आते हैं. आप भी बुलेट बाबा का अलग अंदाज देखिए.