Mahakumbh 2025: अद्भुत...अलौकिक...दिव्य महाकुंभ, 67 हजार LED लाइटों से जगमगाई संगम नगरी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को अद्भुत, अलौकिक और दिव्य बनाने के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई है. इस मौके पर कुंभ नगरी से बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां 67 हजार LED लाइटों से प्रयागराज को रोशन किया गया. यहां ऐसी व्यवस्था की गई है कि अगर लाइट चली भी जाती है तो अंधेरा नहीं होगा. देखिए कुंभ नगरी से Exclusive रिपोर्ट