ये हैं दरोगा साहब, गश्त पर निकले तो बिजली के बल्ब पर किया हाथ साफ, VIDEO में देखें शर्मनाक हरकत
Oct 15, 2022, 08:00 AM IST
मो.गुफरान/प्रयागराज: रात की ड्यूटी में एक दुकान के सामने से बल्ब चुराते हुए एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में सप्ताह भर पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें लगभग पौने चार बजे एक दरोगा पान की दुकान के आगे लगे बल्ब को निकालते हुए दिख रहे हैं. उक्त दरोगा फूलपुर कोतवाली में तैनात है. एसएसपी ने जांच के बाद दरोगा राजेश वर्मा को निलंबित कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच सीओ फुलपुर को सौंपी गई है. ये वायरल वीडियो सात अक्टूबर का बताया जा रहा है. प्रयागराज के फूलपुर इलाके का बताया जा रहा है वायरल वीडियो. सोशल मीडिया पर बल्ब निकालने का विडियो आने के बाद दरोगा की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.