Prayagraj News: प्रयागराज हत्याकांड की साजिश कहां और कैसे रची गई, पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा
Feb 27, 2023, 19:45 PM IST
Prayagraj News: शुक्रवार को प्रयागराज में दिन दहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया है. इसके अलावा पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर कई संदिग्धों को उठाया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अरबाज के एनकाउंटर के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कई अहम बातें बताई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धूमनगंज थाने के पास अरबाज अपने साथियों के साथ छिपा है. इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. देखिए वीडियो.