Anamika Sharma Video: प्रयागराज की लाडली ने आसमान से फहराई महाकुंभ की ध्वजा, हजारों फीट ऊपर से लगाई छलांग
Jan 10, 2025, 15:18 PM IST
Mahakumbh Video: प्रयागराज की बेटी अनामिका ने कमाल कर दिया है. वो देश की सबसे कम आयु की सी लाइसेंस स्काईडाइवर है. अनामिका शर्मा ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. उसके हाथों में महाकुंभ की ध्वजा भी थी. महाकुंभ मेले के लिए 13 साल की नन्हीं अनामिका ने बड़ा काम किया है