उमेश पाल के शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कहा- सांप के फन को दबाना जानती है सरकार
Prayagraj Umesh Pal Murder Case: बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद योगी सरकार की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. उन्होंने मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति देवी से बातचीत की. पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरी सरकार उनके साथ है. आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों ने भी इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.