Umesh Pal Murder Case Update: गोली लगने के बाद भी उमेश पाल ने शूटर से की थी हाथापाई, नया CCTV वीडियो आया सामने
Umesh Pal Shootout New CCTV Video: प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उमेश पाल गोली लगने के बाद गली में अपने घर की तरफ भागे थे. उन्होंने जान बचाने के लिए शूटर से हाथापाई भी की थी. जिस शूटर से वो हाथापाई कर रहे हैं उसे अतीक अहमद का बेटा असद अहमद बताया जा रहा है. वीडियो में गनर राघवेंद्र भी उमेश के पीछे-पीछे भागते दिखाई दे रहा है. तभी गुड्डू मुस्लिम नगर राघवेंद्र पर बम फेंक देता है और चारों तरफ धुंआ छा जाता है.