Prayagraj Viral Video : प्रयागराज हत्याकांड का नया वीडियो, मोबाइल से हमले को रिकॉर्ड कर रही महिला की तलाश तेज
Prayagraj Viral Video : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का सुपर एक्सक्लूसिव वीडियो ( Super exclusive Video CCTV) ZEE के हाथ लगा है. इसमें उमेश पाल (Umesh Pal) के हमलावर के अलावा Car आने के बाद आसपास संदिग्ध लोग देखे गए. सवाल है कि घटना के वक्त वीडियो बना रही महिला कौन थी. काली अर्टिगा से कौन उतरा था.पीले कपड़ों वाली महिला कौन थी.