Prayagraj Demolition Drive: प्रयागराज में दंगा की साजिश के मास्टरमाइंड और दूसरे आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
Jun 12, 2022, 15:30 PM IST
प्रयागराज में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए बवाल करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आई है. एक तरफ जहां अब तक 50 से ज्यादा दंगाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं दंगे की साजिश के मास्टरमाइंड पर सीधी कार्रवाई हो रही है. रविवार की दोपहर मास्टरमाइंड जावेद अहमद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चलता दिखाई दिया. इसके अलावा दंगा करने के दूसरे आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई करता दिखाई दिया. इस पूरी कार्रवाई को ज़ी मीडिया ने न केवल कैमरे में कैद किया बल्कि इसका लाइव भी दिखाया. आप भी देखियों इलाहाबाद में बवाल करने वालों को बाबा के बुलडोजर ने कैसे सिखाया सबक.