Chandrayaan 3 Update: चंद्रयान 3 की सेफ लैंडिंग को लेकर देशभर में दुआओं का दौर, कहीं पूजा और हवन तो कहीं मांगी जा रही दुआएं
Prayers for Chandrayaan 3 Safe Landing: आखिर वो दिन आ ही गया जिसका पूरे देश को इंतजार था. आज शाम चंद्रयान-3 चांद के साउथ पोल पर उतरेगा. वहीं इससे पहले चांद की सेफ लैंडिंग के लिए देशभर में दुआओं का दौर चल रहा है. मंदिरों में हवन और पूजा हो रही है तो वही मस्जिद और मजारों में चांद की सुरक्षित लैंडिंग के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं.