गर्भावस्था में कैसा हो मां का आहार, डॉक्टर जी से जानें काम की बातें
अमरीश कुमार त्रिवेदी Wed, 20 Sep 2023-10:18 pm,
गर्भवती महिलाओं की थाली में सारे संतुलित आहार जरूरी है. प्रोटीन, विटामिन आयरन मैग्नीशियम सभी आवश्यक हैं.
गर्भावस्था के तीन चरणों में जरूरतें अलग-अलग होती है. क्लीनिकल न्यूट्रीशनिस्ट सीके बिरला हॉस्पिटल डॉ. दीपाली शर्मा ने कहा कि दूसरे-तीसरे चरण में बादाम-अखरोट, फल-सब्जी जरूरी.मोटा अनाज, चना, मखाना आदि भी जरूरी होता है. सूखे मेवों को दूध के साथ लेना भी फायदेमंद है.