President Election 2022: जानें कैसे राष्टपति चुनाव में उत्तर प्रदेश निभाएगा बड़ी भूमिका
Jun 24, 2022, 17:43 PM IST
देश के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे इसके लिए 18 जुलाई को चुनाव है. एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए द्रोपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं यशवंत सिन्हा विपक्ष के उम्मीदवार हैं. ग्राफिक्स में आंकड़ों के जरिए इस वीडियो के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में भाजपा और सहयोगी दल एनडीए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल देशभर में लोकसभा और विधानसभा सदस्यों के कुल 10, 86, 431 वोट हैं. इसमें से 10,86,431 वोट में से 14.86 प्रतिशत वोट यूपी के पास हैं. सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा और सहयोगी दलों को बदौलत एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू 273 विधायक और 64 सांसदों के 1,19,083 वोट मिलेंगे.