President Election: जानें कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति का चुनाव
Fri, 10 Jun 2022-7:04 pm,
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)ने देश में 16वें राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और इससे पहले 15 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 29 जून है तो वहीं 18 जुलाई को मतदान के बाद 21 जुलाई को मतगणना होगी. भारत के राष्ट्रपति देश के सर्वोच्च और प्रथम नागरिक होते हैं. आइये इन्फोग्राफिक के जरिए आपको बताते हैं कि देश के सर्वोच्च नागरिक यानी राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है.