हाथ आया शिकार चुपके से भाग निकला, लड़ता रह गया शेरों का झुंड
Dec 26, 2022, 09:36 AM IST
Wild Life Viral Video: कहते हैं झगड़े में कुछ नहीं रखा, और यह बात जंगल के जानवारों पर भी सही साबित होती है. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए. शेरों ने एक जंगली भैंसे का शिकार किया. तभी एक दूसरा शेर आकर शिकार के लिए लड़ने लगा और इसी बीच मौका पाकर शिकार चुपके से उठकर भाग निकला. यह वीडियो इंसानों को भी अच्छी सीख देता है.