Delhi Kedarnath Temple: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण ने पकड़ा तूल, विरोध में सड़क पर उतरे तीर्थ पुरोहित
Delhi Kedarnath Temple: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थपुरोहितों, हक-हकूकधारी, साधु-संतों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बना हुआ है. रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं, केदारनाथ धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने नारेबाजी की. इससे पहले शनिवार को भी तीर्थपुरोहितों ने केदारनाथ में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी सहित अन्य विद्वानजनों ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. वीडियो देखें