सलाखों के पीछे था शख्स फिर भी गाने लगा गाना, वीडियो देखकर लोग बोल रहे ये तो पक्का शराबी है...
Nov 20, 2022, 18:00 PM IST
Man Singing Song In Prisoner: सलाखों के पीछे जाने के बाद लोगों की सारी अकड़ ठिकाने लग जाती है. यहां तक की जेल में कैद होने के बाद बड़े से बड़ा अपराधी भी होशियारी नहीं दिखा पाता लेकिन इसी बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई जिसमें एक शख्स सलाखों के पीछे होने के बावजूद भी गाने गा रहा है.