ना ना करते हुए राज़ी हुई परिणीति चोपड़ा, राघव चड्डा के नाम की पहनी अंगूठी
May 13, 2023, 22:36 PM IST
Raghav Chadha Engagement video : बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ आज सगाई कर ली है, बता दें कि दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, सगाई में परिणीति के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली वाले ही शामिल थे. दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी किसी निजी इंटरव्यू में कहा था कि में किसी राजनीति से शादी नहीं करूंगी ऐसे में हर कोई उनके सगाई से हैरान हो गया है. बता दें कि परिणीति अपने ऑफ व्हाइट आउटफिट में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. इनकी फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है आप भी देखिए...