अग्निपथ योजना के प्रदर्शन के बीच फंसी स्कूल बस, रोते-बिलखते नजर आये मासूम
Jun 17, 2022, 14:54 PM IST
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है, दरभंगा में प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते स्कूल बस रास्ते में फंस गई. बस में रोते-बिलखते बच्चे जिनका कोई कसूर नहीं है, बिना किसी वजह के इस हिंसक आंदोलन की वजह से परेशानी झेल रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि, जो युवा देश की रक्षा का सपना देख रहा है, उसका उग्र रूप कहां तक सही है. क्या विरोध प्रदर्शन का एक यही एक तरीका हो सकता है, जिसकी वजह से आज सारा देश जल उठा है.