Unnao News: सरकारी बसों के भी चक्के थमे, हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में बस अड्डों पर यात्री हलकान
Truck Driver Protest Against Hit and Run New Law: हिट एंड रन के नए कानून का विरोध यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. रोडवेज बसों के ड्राइवर और कंडेक्टर बस अड्डों औ डीपों पर बसों को खाली करके खड़े हैं और कहीं भी जाने को तैयार नहीं है. आलम यह है कि यात्री कई-कई घंटों से बस अड्डों पर खड़े हैं.