Seema Haider PubG: जीत गया PubG वाला प्यार! पाकिस्तान की सीमा हैदर ने बताया आगे क्या है प्लान
Seema Haider of Pakistan: PubG वाले प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत में अवैध रूप से आने वाली सीमा हैदर को कोर्ट से जमानत मिल गई है. जेल से लौटी सीमा हैदर ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए अपना आगे प्लान बताया. सीमा ने बताया कि वो पहले काठमांडू के मंदिर में शादी कर चुके हैं वो अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती है, वो पूरी तरह हिंदू बनकर भारत में ही रहना चाहती है.