Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ की जनता के मन क्या, देखें सीधे ग्राउंड से इलेक्शन की राम -राम
Loksabha Election 2024 Meerut: लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटें भाजपा के लिए बेहद अहम है तो वहीं पश्चिमी यूपी ने हमेश ही केंद्र की राजनीति को प्रभावित किया है ऐसे में मेरठ की जनता के मन में क्या है...जानने के लिए ज़ी यूपीयूके की टीम मेरठ पहुंची. जहां खेत, खलियानों, गली और चौपालों पर लोगों से बात कर जाना कि इस बार सियासी बयार किस तरफ बह रही है. देखें मेरठ से इलेक्शन की राम-राम.